Powered By Blogger

Tuesday, September 5, 2017


वो पूछती है

सिडनी 2015


वो पूछती है मुझसे
तुम्हारा इरादा क्या है

कहती है की तुम्हारा
तो सिगरा सिस्टम ही
गड़बड़ है |

ये भी कहती है कि
थाली के बैंगन की तरह
लुढ़कते रहते हो |

और ये भी कि
तुमने कभी कोई कोशिश
नहीं की अपना जन्म
सार्थक करने की |

नाहक ही जन्मे हो
आज यहाँ तो कल वहां
एक काम पकड़
जीवन का कल्याण
क्यों नहीं करते |

उसकी कड़क
घृणा से भरी
इल्ज़ामी उंगली
जाने कब से मुझे
मिटटी में मिलाकर
पैरों तले रौंदना चाहती है|

दिन-रात नये जीवन
को अपने हाथों के
सहारे दुनिया में प्रवेश देती है |

पर उसका बस चलता
तो मेरा बीज पनपने से
पहले ही किसी
कूड़ेदान में वो फ़ेंक आती |

वो पूछती है मुझसे
तुम्हारा इरादा क्या है| 

About Me

My photo
I am a dreamer, an optimist, a person with a voice. A normal being who trained as a media professional in India and Australia. I am also a trained community worker. I love trying out new things, taking up new ventures etc. etc. I am bilingual and multicultural. I am a planetarian and try my best to live beyond barriers created by often very unkind human kind for humans and other more important living beings. I live my life reading, thinking, writing and talking.