हाँ यही प्यार है
DATELINE INDIRAPURAM
8-9 -2006
हाँ यही प्यार है|
सच है ये प्यार
वो गालियों की बोछारें
वो इल्जामो के पुलिंदे
का कोई जवाब होता तो देती
वो सब थी तुम्हारी भरपूर कोशिशें
इस प्यार को झूठा साबित करने की|
पर जिस प्यार पर ना तुम्हारा
बस था ना मेरा है,
वो एक सच ही तो है |
चाहे कितना ही मंथन कर लूं
मेरा दिल दिमाग के हत्ते नहीं
चढ़ता इस मामले में |
सारे संशय, सारे प्रयास
इस प्यार को भुला देने में
बेकाम हैं|
वो जो सच था, अब भी वहीँ
उसी द्रढ़ता के साथ
खड़ा है हमारे तुम्हारे बीच|
मैंने तो इसे कब का गले
लगा लिया पर तुम्हारी
सरकारी मुहर की इसे
अभी दरकार है |
इतिहास जब लिखोगे तुम अपना
तो किस पन्ने को खाली छोड़ोगे |
कैसे जीवन के इस सच को छिपाओगे,
कब तक भागोगे इस से |
भाग तो रहे हो जाने कब से
पर फिर बार-बार अपने
को इस सुच के रूबरू
क्यों पाते हो ?
एक सवाल है तुमसे
एक सवाल है अपने आप से
कि अगर ये सच नहीं है
तो क्यूं तुम हर षण
साथ-साथ रहते हो ?
क्यों जीवित हो अब तक
क्यों जीवित हूँ में अब तक?
क्यों तुमने पूर्व जन्मो का हवाला दिया था ?
क्यों तुम सच उगल जाते हो
दूरभाष के लम्बे तार्रों पर ?
क्यों तुम जब मिलते हो
तो इस सच को निगल जाते हो ?
कुछ समझ है तुम्हारी कायरता की,
तुम्हारी मजबूरियों की |
पर कितनी बार कहा कि
मेरी ताकत के सहारे एक बार
यह तो स्वीकार कर लो
कि ये सच है |
अंगीकार कर लो इस सच को
चैन से तुम भी सो पाओगे
और हम भी |
इस प्रोजेक्ट प्यार की इतिश्री
कर दो वर्ना
अगले जीवन में फिर
तडपोगे, तडपाओगे |
कर्मयोग समझो इसको,
मुझे भी इस बंधन से
मुक्ति की दरकार है |
आओ दो-दो हाथ कर लें
इस सच से,
ताकि फिर चल पायें
हम अपने अपने रस्ते |
हाँ यही प्यार है
सच है ये प्यार |
©sumeghaagarwal
7 comments:
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामाएं ...
अहसासों का बहुत अच्छा संयोजन है ॰॰॰॰॰॰ दिल को छूती हैं पंक्तियां ॰॰॰॰ आपकी रचना की तारीफ को शब्दों के धागों में पिरोना मेरे लिये संभव नहीं
भावों का अथाह समंदर! दिवाली की बधाई!
बहुत अच्छी पोस्ट,
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ|
दीपावली का त्यौहार आप, सभी मित्र जनो को परिवार को एवम् मित्रो को सुख,खुशी,सफलता एवम स्वस्थता का योग प्रदान करे -
इसी शुभकामनओ के साथ हार्दिक बधाई।
इस सुंदर से नए चिट्ठे के साथ हिंदी ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
many thanks for your appreiciation, support and good wishes. Pls keep visiting me on the blog. I am thankful to you all for giving me much needed encouragement through your comments.
humbly
sumegha
meghalive@gmail.com
Post a Comment